शहीदों को श्रद्धांजलि' कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

शहीदों को श्रद्धांजलि' कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ
WhatsApp Channel Join Now
शहीदों को श्रद्धांजलि' कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ


-कलाकारों ने श्रीराम स्तुति समेत अन्य भजनों की प्रस्तुति दी

लखनऊ, 30 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को शहीद स्मारक में आयोजित ‘शहीदों को श्रद्धांजलि’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पार्चन किया। उन्होंने यहां दीप प्रज्ज्वलित किया, फिर गोमती मैया की पूजा-अर्चना भी की। इस अवसर पर कलाकारों ने श्रीराम स्तुति श्रीराम चंद्र कृपालु भजुमन..., वैष्णव जन तो तेने कहिये..., रघुपति राघव राजाराम का पाठ भी किया। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक योगेश शुक्ल, जया देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story