मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा-'मोदी का परिवार'

मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा-'मोदी का परिवार'
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी ने एक्स पर बदला अपना बायो, जोड़ा-'मोदी का परिवार'


- अपने नाम के आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा ‘मोदी का परिवार’

- प्रधानमंत्री के बयान के समर्थन में शीर्ष भाजपा नेताओं ने बदला अपना एक्स बायो

लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में अपने एक्स (पहले ट्विटर) के बायो को बदलते हुए उसमें अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना में एक जनसभा के दौरान इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद प्रधानमंत्री के समर्थन में देशभर के शीर्षस्तर के भाजपा नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने एक्स हैंडल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा है।

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के नेता लालू प्रसाद यादव के बयान पर पलटवार करते हुए पूरे देश को अपना परिवार बताया है। इसके बाद भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री के समर्थन में अपने एक्स हैंडल के बायो में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ लिया है।

इससे पहले वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री के ‘चौकीदार’ वाले नारे के बाद देशभर के भाजपा नेताओं यहां तक कि आम जनता ने भी अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ जोड़ लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story