बुंदेलखंड के पिछड़े जनपद चित्रकूट में सीएम योगी लिख रहे विकास की नई इबारत : आर के सिंह पटेल
चित्रकूट, 10 जनवरी (हि.स.)। बुंदेलखंड के कद्दावर राजनेता एवं बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने जिले के शिवरामपुर से कौहारी तक (बी०ओ०पी० मार्ग) नहर पटरी को 7 मी० चौड़ा करने के लिए 41 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। पूर्व सांसद श्री पटेल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्च मेें चित्रकूट समेत समूचे उत्तर प्रदेश का जितना विकास हुआ है, उतना आजादी के बाद से बने किसी भी मुख्यमंत्री के कार्यकाल मेें नही हुआ।
पूर्व सांसद श्री पटेल ने शनिवार काे बताया कि शिवरामपुर से कौहारी मार्ग के सकरे होने की वजह से क्षेत्रीय जनता के आवागमन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उक्त मार्ग का चौड़ीकरण कराये जाने का अनुरोध किया था। पूर्व सांसद श्री पटेल ने बताया कि उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी द्वारा शिवरामपुर से कौहारी तक (बी०ओ०पी० मार्ग) नहर पटरी को 7 मी० चौड़ा करने के लिए 41 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात देने के लिए सीएम योगी का आभार जताया है। पूर्व सांसद श्री पटेल ने कहा कि शिवरामपुर से कौहारी मार्ग के चौड़ा होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुगमता होगी।
वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लवकुष चतुवेर्दी ने बताया कि बांदा-चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल की पहल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवरामपुर से कौहारी तक (बी०ओ०पी० मार्ग) नहर पटरी को 7 मी० चौड़ा करने के लिए 41 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति देकर क्षेत्र के लिए बडी सौगात दी है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सीएम योगी के साथ-साथ पूर्व सांसद श्री पटेल का भी आभार जताया है।
...................................................................
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल

