मुख्यमंत्री योगी बरेली एयरपोर्ट उतरने के बाद पहुंचेंगे बिलारी
मुरादाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। बिलारी में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब वे मूंढापांडे हवाई अड्डे पर आने के बजाए बरेली स्थित हवाई अड्डे पर राजकीय विमान से पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर में बैठकर बिलारी में आएंगे।
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, शासन से पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विमान लखनऊ से उड़ान भरने के बाद सीधे मूंढापांडे हवाई अड्डे पर उतरना था। लेकिन अब शासन द्वारा संशोधित कार्यक्रम जारी होने के बाद विमान शनिवार सुबह अमौसी हवाई अड्डा से उड़ान भरेगा और फिर बरेली हवाई अड्डे पहुंचेगा। वहां से हेलीकॉप्टर में बैठकर योगी बिलारी में बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
यहां पर मुख्यमंत्री योगी बिलारी के ढकिया नरू गांव के पास जाट महासभा उप्र द्वारा बनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान किसान महासम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।