मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज में 20 लाख टन उत्पादन क्षमता के सीमेंट प्लांट यूनिट का किया वर्चुअल उद्घाटन
प्रयागराज, 21 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ से जनपद प्रयागराज में बारा तहसील के शंकरगढ़ में निर्मित जेके सीमेंट प्लांट का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। नवनिर्मित इस प्लांट की यूनिट की उत्पादन क्षमता 20 लाख टन है। इस अवसर पर लखनऊ में डॉ.निधिपति सिंघानिया वायस चेयरमैन, एमडी डॉ. राघवपति सिंघानिया, सीईओ डीएमओ माधव कृष्ण सिंघानिया एवं कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मौजूद रहे।
उद्घाटन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में लोग निवेश करने से घबराते थे, परंतु अब उनके निवेश व लाभ सुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश में लोग निवेश कर रहे हैं, जिसके क्रम में प्रयागराज में जेके सीमेंट प्लांट यूनिट के शुरू होने से क्षेत्र एवं जिले का विकास होगा।
मुख्यमंत्री के वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन के अवसर पर शंकरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विधायक बारा डॉ. वाचस्पति, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, एसडीएम बारा जयजीत कौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि प्रदेश सरकार ने क्षेत्र का विकास किया है। हम जेके सीमेंट को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने बारा तहसील के शंकरगढ़ को चुना। इस कम्पनी के लगने से इस क्षेत्र में भी विकास होगा। उन्होंने मंडलयुक्त से कहा कि प्रयागराज पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड के सामने कई एकड़ जमीन पड़ी है, जिसमें सरकार की तरफ से कुछ योजनाएं लगनी थी, परंतु रुकी हुई है। रुके हुए कार्य को शीघ्रता से शुरू कराये जाने के लिए कहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने भी कम्पनी के लोगों से बात कर क्षेत्र में विकास करने की बात कही। अंत में विधायक डॉ. वाचस्पति, मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व जेके सीमेंट यूनिट के अधिकारियों ने झंडी दिखाकर सीमेंट लदे गाड़ी को रवाना किया। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त बारा संत लाल सरोज, तहसीलदार बारा गणेश सिंह, नायब तहसीलदार राकेश यादव, भाजपा यमुनानगर जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति एवं जेके सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों सहित कई लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।