मुख्यमंत्री के तेवर देखकर लखनऊ पुलिस सक्रिय, हुड़दंग मामले में 16 गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के तेवर देखकर लखनऊ पुलिस सक्रिय, हुड़दंग मामले में 16 गिरफ्तार


लखनऊ, 01 अगस्त (हि.स.)। लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में ताज होटल मार्ग पर बुधवार को बरसात के पानी के मध्य युवती से छेड़छाड़ और हुड़दंग मामले में मुख्यमंत्री के तेवर देखकर लखनऊ पुलिस सक्रिय है।

कमिश्नरेट पुलिस ने सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक की कार्रवाई में हुड़दंग व छेड़छाड़ करने वाले 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में भी गोमती नगर क्षेत्र के हुड़दंग मामले की चर्चा की। इसके बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने समुचे प्रकरण के वीडियो मंगाये और बारीकी से जांच की। जो भी चेहरे सामने आते गये, उनकी पहचान कर हालपता से उनकी गिरफ्तारी की गयी।

हुड़दंग करने के आरोप में गिरफ्तार हुए लोगों में पवन यादव, सुनील कुमार, मो.अरबाज, विराज साहू, अर्जुन अग्रहरि, रतन गुप्ता, अमन गुप्ता, अनिल कुमार, प्रियांशु शर्मा, आशीष सिंह, विकास भंडारी, मनोज कुमार, अभिषेक तिवारी, कृष्णकांत गुप्ता, जय किशन, अभिषेक साहू के नाम शामिल है।

लखनऊ पुलिस के कमिश्नर समेत आला अधिकारी गोमती नगर प्रकरण पर नजर बनाये हुए हैं। इस दौरान फरार हो गये लोगों की भी तलाश की जा रही है। समुचे प्रकरण में मुख्यमंत्री के सख्त तेवर के कारण पुलिस उपायुक्त पूर्वी, अपर पुलिस आयुक्त पूर्वी को हटया गया है। वहीं गोमती नगर थाने के निरीक्षक समेत पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने में निलम्बित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story