राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष के व्यवहार की मुख्यमंत्री योगी ने की निंदा
लखनऊ, 20 दिसम्बर (हि.स.)। विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के प्रति व्यवहार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण करार दिया है। उन्होंने विपक्ष के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है।
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के माननीय सभापति जगदीप धनखड़ जी के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक होने के साथ ही उनके कुसंस्कारों को भी दर्शाता है। संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के प्रति अहंकार और विद्वेष से परिपूर्ण यह कृत्य अत्यंत ही शर्मनाक है। संसदीय गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य की मैं घोर निंदा करता हूं।’
हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।