योगी आदित्यनाथ ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय को बताया अभिनन्दनीय
लखनऊ, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चतम न्यायालय के धारा 370 और 35A के संबंध में आए निर्णय को अभिनंदनीय बताया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि यह 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला है।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू- कश्मीर को देश की मुख्यधारा से जोड़ने वाले ऐतिहासिक कार्य के लिए 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से उनका पुनः हार्दिक आभार ! निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्र सुशासन, विकास और समृद्धि के नए मापदंड स्थापित करेंगे। जय हिंद !
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप शुक्ल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।