योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचें विश्व शतरंज के खिलाड़ी कुशाग्र अग्रवाल
गोरखपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री याेगी ने देश के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज के खिलाड़ी कुशाग्र अग्रवाल के साथ शतरंज खेल कर उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री योगी ने कुशाग्र लिटिल चैम्प से शतरंज के खेल में मोहरों की चाल और शह-मात पर खूब बात की।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लेने कुशाग्र अग्रवाल गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। कुशाग्र अभी सिर्फ पांच वर्ष ग्यारह माह के हैं एवं यूकेजी में पढ़ते हैं। उनकी उपलब्धि उम्र से काफी बड़ी है। 1428 रैपिड फीडे रेटिंग हासिल कर वह इस समय भारत में सबसे कम उम्र के फीडे-रेटेड खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार वर्ष उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के दम पर एक साल में ही फीडे रेटिंग हासिल कर ली।
शतरंज का शुरुआती प्रशिक्षण उन्हें अपनी बहन अविका से मिला। जो खुद भी शतरंज की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कुशाग्र अब तक पटना, बेंगलुरु, पुणे में आयोजित लगभग अंतरराष्ट्रीय फीडे रेटेड प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीत चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कुशाग्र अग्रवाल की प्रतिभा को और निखारने के लिए यूपी सरकार हर तरह की मदद करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि शतरंज का नन्हा अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी आने वाले समय में गोरखपुर और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।