मोदी जी की गारंटी ने भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया : सीएम योगी आदित्यनाथ

मोदी जी की गारंटी ने भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया : सीएम योगी आदित्यनाथ
WhatsApp Channel Join Now
मोदी जी की गारंटी ने भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया : सीएम योगी आदित्यनाथ


--900 करोड़ की 256 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण और शिलान्यास

जौनपुर, 09 मार्च (हि.स.)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को जौनपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया। तत्पश्चात वह बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचे जहां उन्होंने एक लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, मोबाइल व प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित लोगों को घर की चाबियां, किसानों को ट्रैक्टर की चाबी दिया। इसके साथ ही आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को चेक प्रदान किया। साथ ही उन्होंने बटन दबाकर जिले की लगभग 900 करोड़ की 256 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व में भी मैं नगर पालिका परिषद के चुनाव में आया था और आप लोगों ने जीत दर्ज कराकर जनपद में ट्रिपल इंजन की सरकार को मजबूती प्रदान किया था। मोदी की गारंटी ने भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित किया है यह नए भारत का निर्माण हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में जय श्री राम का नारा लगाने पर लाठियां बरसाई जाती थी और हम लोग अब जय श्रीराम का नारा लगाने वालों को भगवान श्रीराम का दर्शन कर रहे हैं। आज मोदीजी के डबल इंजन की सरकार के कारण भारत में एक बार फिर से रामराज की स्थापना हुई और विराट विशाल भव्य राम मंदिर बनाकर अयोध्या में तैयार हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ काशी में भी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाकर लोगों को दर्शन करने का काम हम कर रहे हैं।

सीएम योगी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की वीर गाथाओं का भी जिक्र किया और कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी को खाना स्वीकार किया, लेकिन कभी भी विदेशी आक्रांताओं के सामने फिरंगियों के सामने घुटने नहीं टेके। उन्होंने उसे लड़ते हुए अपने तमाम राज्यों को भी वापस लाकर भारत का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा व्यवस्था के साथ कहीं भी किसी को खिलवाड़ करने का हक नहीं है जो भी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेगा उसे उसकी भरपाई करनी होगी। बाल योजना के तहत तमाम ऐसे बच्चों को जिनके माता-पिता कोविड काल में नहीं रहे उनको पढ़ने लिखने की उत्तम व्यवस्था की जा रही है और इसके लिए अलग से विद्यालय भी खोले जा रहे हैं। जौनपुर में मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय का सपना था जो आज हकीकत बन चुका है और बेहतर ढंग से काम भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि जौनपुर की धरती परिश्रम और पुरुषार्थियों की धरती है। यहां आदि गंगा गोमती का आशीर्वाद सबको मिलता रहता है। लोगों ने अपने परिश्रम से जौनपुर को पहचान दिलाई है। यहां की इत्र और इमरती भी पूरे देश में विश्व प्रसिद्ध है। यहां के लोगों ने अपनी प्रतिभा के बल से पूरे देश में लोहा मनवाया है, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे वह वैज्ञानिक के क्षेत्र में हो। यहां के लोगों ने अपने परिश्रम के बल पर पूरे विश्व में लोहा मनवाया है।

उन्होंने जौनपुर के लोकसभा प्रत्याशी के लिए भी लोगों से एक बार फिर कमल खिलाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि यदि कमल खिलेगा तो लक्ष्मी की वर्षा होगी और जौनपुर में काफी विकास किया जाएगा। जैसे पूर्व में आपने हमारे हाथ को मजबूत किया। इस बार भी आप यहां कमल का फूल खिलायें, जिससे कि जौनपुर का विकास तेजी किया जा सके। विपक्षियों पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि जहां लोग भगवान के जलाभिषेक के लिए भी रोक लगाते थे वहीं आज हम उन लोगों पर पुष्प वर्षा भी करवाते हैं और उनके सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि विकास का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिल रहा है अब हमारा एक ही संकल्प होना चाहिए 2024 एक बार फिर मोदी सरकार के लिए घर-घर कमल खिलाना होगा। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं। वह परिवार वाद से उबर नहीं पाते, सिर्फ अपने परिवार के बारे में ही सोचते हैं। इस मौके पर राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, राजसभा सांसद सीमा द्विवेदी, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, शाहगंज विधायक रमेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story