प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे,एसआईआर की समीक्षा बैठक करेंगे
—श्री काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर में हाजिरी लगाएंगे
वाराणसी,11 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार अपरान्ह वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन मैदान में राज्यमंत्रियों,जनप्रतिनिधियों और भाजपा काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अफसरों ने उनकी अगवानी की।
पुलिस लाइन से कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। यहां कुछ देर विश्राम के बाद वे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसरों के साथ एसआईआर की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा वे कज्जाकपुरा फ्लाईओवर और रोपवे निर्माण की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री दालमंडी सड़क चौड़ीकरण योजना की प्रगति रिपोर्ट भी जानेंगे। देर शाम वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी भी लगाएंगे। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री की मौजूदगी देख सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

