सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य नेता

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य नेता
WhatsApp Channel Join Now
सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी समेत अन्य नेता


लखनऊ, 27 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र 28 नवम्बर को सुबह 11 बजे शुरू होगा। सत्र आरम्भ होने से पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री की ओर से सभी दलीय नेताओं से निर्वाध रूप से सदन चलाने की अपील की गयी। सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया है।

इस बैठक में नेता सदन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा नेता विरोधी दल अखिलेश यादव के स्थान पर समाजवादी पार्टी से मनोज पाण्डेय, सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर, निषाद पार्टी से डॉ. संजय निषाद, कांग्रेस पार्टी से आराधना मिश्रा ‘मोना’, जनसत्ता दल से रघुराज प्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी से उमाशंकर सिंह समेत अन्य दलीय नेता शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दलीय नेताओं के साथ नई नियमावली का लोकार्पण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप शुक्ल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story