मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को दो कार्यक्रमों में होंगे शामिल


कानपुर,27 अक्टूबर(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 अक्टूबर को आयोजित दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पहले वे भाजपा के किदवई नगर में आयोजित अनुसूचित जाति के सम्मेलन में भाग लेंगे और इसके बाद जेके मंदिर परिसर में 1001 महिलाओं के सिलाई मशीन वितरित करेंगे। यह जानकारी जेके अर्बन ग्रुप के एमडी अभिषेक सिंहानिया ने दी।

उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के सहयोग से जेके ग्रुप यह प्रयास कर रहा है। इस बीच जेके मंदिर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

जिला प्रशासन की ओर से अभी तक दो बार जेके मंदिर परिसर का निरीक्षण किया जा चुका है। उधर किदवई नगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले अनुसूचित जाति सम्मेलन को लेकर भी भाजपा रात दिन तैयारी में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story