मुख्यमंत्री योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के किए दर्शन

मुख्यमंत्री योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के किए दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान के किए दर्शन


मथुरा, 19 नवम्बर(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपराह्न 1ः30 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन वैदिक मंत्रोच्चारण एवं श्रीहरिः नाम संकीर्तन के साथ किया।

इस अवसर पर श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत प्रसादी-पटुका ओढ़ाकर एवं पूजाचार्यों ने मंगलार्चन-स्वास्तिवाचन के साथ किया। वैदिक मंत्रोच्चारण एवं मृदंग-मजीरे की मंगल ध्वनि के मध्य अश्टभुजा मां योगमायाजी का पूजन-अर्चन किया। तदोपरान्त भगवान श्रीकृष्ण की पुण्य प्राकट्य भूमि ‘श्रीगर्भ-गृहजी’ में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का पंचोपचार पूजन कर पूजाचार्यों ने मुख्यमंत्री को प्रसादी के रूप में पटका, प्रसाद एवं पगड़ी प्रदान की। इस बीच श्रीकृष्ण-जन्मभूमि परिसर में उपस्थित हजारों श्रद्धालु योगी को श्रीकृष्ण -जन्मस्थान पर देखकर अभिभूत हो उठे, वह सहज भाव से ‘जय श्रीराम’ के जयघोश कर उठे। मुख्यमंत्री ने भी श्रद्धालुओं का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान प्रदेश के गृह सचिव संजय प्रसाद मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story