रैन बसेरों को सुविधायुक्त बनाने के लिए मुहैया कराया गया है पर्याप्त धन : मुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
रैन बसेरों को सुविधायुक्त बनाने के लिए मुहैया कराया गया है पर्याप्त धन : मुख्यमंत्री


वाराणसी, 03 जनवरी (हि. स.)। वाराणसी में मैदागिन स्थित टाऊन हॉल मैदान में शेल्टर होम का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश में रैन बसेरों को सुविधायुक्त बनाने के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया गया है। वाराणसी में बनाए गए रैन बसेरा में लोगों को ठंड से बचाने के लिए हर व्यवस्था कराई गई है। जिला प्रशासन, नगर निगम और अन्य संस्था इत्यादि ने रैन बसेरा बनाया है। लोगों को ठंड से बचाने के लिए यहां उचित व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान वाराणसी दक्षिणी के विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, उत्तरी के विधायक व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र, विधायक अवधेश सिंह, महापौर अशोक तिवारी सहित नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story