मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई — मुख्यमंत्री

WhatsApp Channel Join Now
मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई — मुख्यमंत्री


लखनऊ, 25 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक्स के माध्यम से कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई है। आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं है।

ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 25 अप्रैल को अपराह्न 12 बजकर तीस मिनट पर यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स- upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपने अंक जानने वाले छात्र छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story