खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना ही सरकार की प्राथमिकता: योगी आदित्यनाथ

WhatsApp Channel Join Now
खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना ही सरकार की प्राथमिकता: योगी आदित्यनाथ


- मुख्यमंत्री ने 'जनता दर्शन' में पीड़ितों की शिकायतें सुनीं - फरियादियाें के साथ आए नन्हें बच्चों को याेगी ने दुलारा

लखनऊ, 28 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे सोमवार को 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लगभग 60 से अधिक फरियादियाें काे सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि निश्चिंत होकर घर जाइये, आपकी समस्या का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान कर खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना ही सरकार की प्राथमिकता है।

'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री याेगी हर पीड़ित के पास स्वयं पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनीं और उनका प्रार्थना पत्र ले समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, रोजगार, शिक्षा, आवास, कब्जा, परिवार आदि से जुड़े मामले आए। फरियादियाें से प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को देकर उनके निदान का निर्देश दिया। जनता की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' में अभिभावकों के साथ आए बच्चों को दुलारा-पुचकारा। नन्हें-मुन्नों के सिर पर हाथ फेर अपनत्व का अहसास कराया। कुछ बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों को चॉकलेट-टॉफी दिया और पढ़-लिखकर उनके उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

Share this story