80 बनेगा आधार और अबकी बार चार सौ पार : मुख्यमंत्री योगी

80 बनेगा आधार और अबकी बार चार सौ पार : मुख्यमंत्री योगी
WhatsApp Channel Join Now
80 बनेगा आधार और अबकी बार चार सौ पार : मुख्यमंत्री योगी


गोरखपुर, 29 मई (हि.स.)। बुधवार को गोरखपुर शहर में रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब से गदगद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोगों को यह उत्साह बनाए रखना है, क्योंकि इसी उत्साह से 80 बनेगा आधार और फिर एक बार मोदी सरकार तथा अबकी बार 400 पार का मंत्र साकार होगा।

रोड शो को ऐतिहासिक बताते हुए सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी रविकिशन के पक्ष में दिखाए गए अपार उत्साह और जन समर्थन के लिए सभी लोगों को हृदय से धन्यवाद व्यापित किया। कहा कि यह जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि इस बार 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करते हुए केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पूरे देश की जनता यही गुनगुना रही है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे और रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर। उन्होंने सभी लोगों को पहले जून को पहले मतदान और उसके बाद ही कोई अन्य काम करने का संकल्प भी दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस पांडेय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story