मुख्यमंत्री याेगी से बुढ़वल मिल चलवाने को लेकर मिले विधायक

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री याेगी से बुढ़वल मिल चलवाने को लेकर मिले विधायक


बाराबंकी, 26 जुलाई (हि.स.)। विधायक शरद अवस्थी ने मुख्यमंत्री याेगी से मुलाकात कर क्षेत्र के कई विकास कार्यों को करवाने व बंद बुढ़वल मिल चलवाने को लेकर पत्र दिया।

विधायक ने कहा कि लोधेश्वर महादेवा मंदिर कॉरिडोर बनाने के लिए 48 करोड़ रुपये का बजट घोषित किया गया था, लेकिन संपूर्ण धनराशि अभी नहीं मिली है, जिससे अधिग्रहण कार्य अधूरा है। शेष धनराशि दिलाने की आवश्यकता है ताकि आगे कार्य बढ़ सके।

विधायक ने कहा कि बाबा नारायण दास मंदिर से लोधेश्वर धाम महादेवा तक भक्त सड़क पर लेट कर परिक्रमा करते हुए आते हैं। यह सड़क कम चौड़ी है, जिससे दिक्क़तें होती है। इसे और सात मीटर चौड़ा कराया जाना जरूरी है। सूरतगंज से हेतमापुर तक भी सड़क सात मीटर कराई जाए। रामनगर के चंदनापुर में एक साल से आईटीआई भवन बन कर तैयार है, मगर उसे चलाया नहीं जा रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story