27 मार्च को मेरठ में प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेंगे मुख्यमंत्री योगी
-30 या 31 मार्च को मेरठ में होगी प्रधानमंत्री मोदी की रैली
मेरठ, 26 मार्च (हि.स.)। पहले और दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होना है। इसके लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों के चुनावी दौरे शुरू हो गए हैं। 27 से 31 मार्च तक भाजपा द्वारा प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। 27 मार्च को मेरठ के प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली मेरठ में होगी।
भाजपा ने 400 पार के नारे को साकार करने के लिए चुनावी दौरों की शुरूआत कर दी है। 27 से 31 मार्च तक उत्तर प्रदेश में प्रबुद्ध सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 27 मार्च को मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाग लेंगे। इस प्रबुद्ध सम्मेलन में समाज के शिक्षक, अधिवक्ता, डॉक्टर, व्यापारी, सीए आदि विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेंगे।
मेरठ में होगी प्रधानमंत्री मोदी की पहली चुनावी रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली चुनावी रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में होगी। इसके लिए सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मैदान का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री की रैली की तिथि अभी फाइनल की जा रही है। इसके लिए 30 या 31 मार्च का दिन तय किया जा रहा है। मंगलवार को प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी के लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, कमलदत्त शर्मा, मनोज पोसवाल, सरोजिनी अग्रवाल, हर्ष गोयल आदि शामिल रहे।
अरुण गोविल पहुंचेंगे मेरठ
भाजपा के मेरठ से उम्मीदवार अरुण गोविल मंगलवार की देर रात तक मेरठ पहुंचेंगे। भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने बताया कि अरुण गोविल का बागपत रोड स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय पर स्वागत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।