दो दिवसीय भ्रमण पर बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी

WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय भ्रमण पर बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी


बलरामपुर, 9 अक्टूवर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर बुधवार को बलरामपुर पहुंचे हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की। विकास कार्यों को लेकर जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के उपरांत अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज व निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय स्थल पहुंचे, निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वह देवीपाटन मंदिर पहुंचे हैं। शक्तिपीठ पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। गुरुवार के दिन अष्टमी को मां पाटेश्वरी जी का पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर निर्धारित समय से दस मिनट पहले ही 3:35 बजे पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचा। वहां पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने याेगी का स्वागत किया। उनका काफिला कार के द्वारा वहां से कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचा। जहां पर मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा उपरांत उन्हाेंने निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय स्थल पर कार से पहुंचे। कार्यों को लेकर जानकारी लेते हुए चल रहे कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएम का काफिला विश्वविद्यालय से मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां पर जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। निरीक्षण उपरांत पुलिस लाइन हैलीपेड पहुंचे। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर तकरीबन 5:20 बजे भवनियापुर देवीपाटन पहुंचा है। यहां पर देवीपाटन पीठाधीश्वर ने संतों के साथ स्वागत किया है। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम देवीपाटन मंदिर में करेंगे। कल गुरुवार को शक्ति की आराधना करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभाकर कसौधन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story