मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या के लता चौक से किया सफाई अभियान का आगाज

मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या के लता चौक से किया सफाई अभियान का आगाज
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या के लता चौक से किया सफाई अभियान का आगाज






अयोध्या, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वृहद सफाई अभियान की शुरुआत की। अयोध्या के नयाघाट स्थित लता चौक से शुरू हुआ यह सफाई अभियान 21 जनवरी तक चलता रहेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद झाड़ू लगाकर जन-जन को सफाई में खुद की भागीदारी तय करने का संदेश दिया। इस दौरान यहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चम्पत राय, सांसद लल्लू सिंह, मेयर गिरीशपति त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि यह सफाई अभियान अगले सात दिनों तक चलता रहेगा और अयोध्या की हर गली चमका दी जाएगी। हालांकि अयोध्या की सफाई पहले से ही शुरू है, बावजूद इसके इस अभियान से अयोध्या की सफाई को गति मिलेगी। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री योगी 22 जनवरी को होने वाले भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story