मुरादाबाद में एक दूजे के हुए 517 जोड़े

मुरादाबाद में एक दूजे के हुए 517 जोड़े
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में एक दूजे के हुए 517 जोड़े


मुरादाबाद में एक दूजे के हुए 517 जोड़े


मुरादाबाद में एक दूजे के हुए 517 जोड़े


मुरादाबाद में एक दूजे के हुए 517 जोड़े


मुरादाबाद में एक दूजे के हुए 517 जोड़े




















































- मुरादाबाद में 245 हिंदू जोड़ों ने लिए सात फेरे और 272 मुस्लिम जोड़ों का निकाह पढ़ा गया

मुरादाबाद, 09 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार को जनपद में बुद्धि विहार सर्किट हाउस के पीछे स्थित प्रांगण में विभिन्न धर्म के 517 जोड़ों का विवाह पूरे रीति रिवाज से सम्पंन हुआ। इसमें 245 हिंदू जोड़े और 272 मुस्लिम जोड़े शामिल हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए 256 हिंदू व 283 मुस्लिम जोड़ों ने पंजीकरण कराया था। सभी की जांच गहनता से की गई थी। उन्होंने आगे बताया कि आज वैवाहिक बंधन में बंधने वाले 517 जोड़ों में मुरादाबाद के डिलारी ब्लॉक के 9 हिंदू 42 मुस्लिम, ठाकुरद्वारा ब्लॉक के 34 हिंदू 14 मुस्लिम, मुरादाबाद ब्लॉक के 33 हिंदू 10 मुस्लिम, भगतपुर टांडा ब्लॉक के 21 हिंदू व 28 मुस्लिम, मूंढापांडे ब्लॉक के 25 हिंदू व 27 मुस्लिम, बिलारी ब्लॉक के 34 हिंदू व 12 मुस्लिम, कुंदरकी ब्लॉक के 21 हिंदू व 31 मुस्लिम, छजलैट ब्लॉक के 28 हिंदू व 20 मुस्लिम, नगर निगम मुरादाबाद के 31 हिंदू व 25 मुस्लिम, नगर पंचायत भोजपुर के 2 हिंदू व 15 मुस्लिम, नगर पंचायत कुंदरकी के 1 हिंदू व 8 मुस्लिम, नगर पंचायत ठाकुरद्वारा के 2 हिंदू व 16, नगर पंचायत बिलारी के 1 हिंदू व 1 मुस्लिम, नगर पंचायत ढकिया के 10 मुस्लिम, नगर पंचायत पाकबड़ा के 2 हिंदू व 5 मुस्लिम, नगर पंचायत अगवानपुर के 1 हिंदू व 8 मुस्लिम जोड़े शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वर पक्ष और वधु पक्ष से 5-5 लोग को विवाह में शामिल हुए। सभी जोड़ों व उनके साथ आए परिजनों समेत करीब 8000 लोगों के भोजन की भी समुचित व्यवस्था थी। प्रत्येक जोड़ों पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए। इनमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में भेजे गए, 10 हजार रुपये की वैवाहिक सामग्री उपहार में दी गई और छह हजार रुपये विवाह की व्यवस्था और खानपान पर खर्च हुए।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आगे बताया कि हिंदू जोड़ों के विवाह संपन्न कराने के लिए मुख्य पुरोहित के रूप में पंडित पदम भास्कर जोशी,पंडित वीरेंद्र जोशी,पंडित कृष्णा जोशी, पंडित लाल दत्त जोशी, पंडित केशव ओझा रहे। वहीं मुस्लिम जोड़ों निकाह कराने में मुख्य मौलवी खैरती कारी, फैजान कारी, जुनैद कारी, रियाज कारी, मैसिन कारी रहे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली चौहान, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदोरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अर्पित कपूर सहित विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story