ओएसडी प्रखर वर्मा के घर पहुंचे सीएम, दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर, 02 मार्च (हि.स.)। गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम अपने विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) प्रखर वर्मा के घर पहुंचे। उनके दिवंगत पिताजी नरेंद्र नाथ वर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बेतियाहाता निवासी नरेंद्र वर्मा का विगत दिनों निधन हो गया। वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के सदस्य थे। उनके पुत्र प्रखर वर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी हैं। आज उनके आवास पहुंचकर सीएम योगी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।