बैजनाथ अग्रवाल व तोशिबा आनंद को मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर, 03 नवम्बर (हि.स.)। गोरखपुर आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत दिनों दिवंगत हुए गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल व तोशिबा आनंद के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहद्दीपुर स्थित तोशिबा आनन्द एवं हरिओम नगर स्थित गीताप्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। सीएम ने शोकाकुल परिजनों से बातकर उन्हें सांत्वना दिया।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों तोशिबा आनन्द एंव बैजनाथ अग्रवाल का निधन हो गया था। मुख्यमंत्री के पहुंचने पर कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा परिजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।