69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री याेगी की बैठक जारी
लखनऊ, 18 अगस्त(हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर बेसिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ आज अहम बैठक कर रहे हैं। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अगले कदम को लेकर इसी बैठक में निर्णय होना है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री को हाईकोर्ट के फैसले को लागू करने पर निर्णय लेना है। बैठक के अंत तक शिक्षक भर्ती को लेकर फैसला हो सकता है, हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध प्रदेश सरकार अगले कदम में सुप्रीम कोर्ट में अपील भी कर सकती है।
बैठक के दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज सिंह, महानिदेशक बेसिक शिक्षा भी बुलाये गये हैं। वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक, अपर निदेशक पहले से बैठक में मौजूद हैं।
जारी...
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।