मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, 48 हिन्दू जोड़ों ने लिए फेरे, 11 मुस्लिम जोड़ों का हुआ निकाह

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, 48 हिन्दू जोड़ों ने लिए फेरे, 11 मुस्लिम जोड़ों का हुआ निकाह


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, 48 हिन्दू जोड़ों ने लिए फेरे, 11 मुस्लिम जोड़ों का हुआ निकाह


फिरोजाबाद, 14 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के नगरीय निकाय नगर पंचाचत फरिहा एवं विकास खण्ड टूण्डला, नारखी के चिन्हित 59 पात्र जोड़ों के विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत रविवार को केपी सिंह मैरिज होम सिकरारी एटा रोड टूण्डला में संपन्न हुए।

सामूहिक विवाह समारोह में नगर पंचायत फरिहा के 04, विकास खण्ड टूण्डला के 20, विकास खण्ड नारखी के 35 इस प्रकार कुल 59 जोड़ों उपस्थित हुए जिनमें 48 हिन्दू जोड़ाें एवं 11 मुस्लिम जोड़ाें के विवाह उनके धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सम्पन्न कराये गये।

कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जोड़ों को क्रमशः 05 साड़ी ब्लाउज सहित, 05 पेटीकोट, चुनरी, पैन्ट का कपड़ा, शर्ट का कपड़ा, फेंटा, गमछा, चाँदी की पायल (एक जोड़ी), चांदी की बिछिया (एक जोड़ी), स्टील डिनर सैट, प्रेशर कुकर, कढाई, ट्रॉलीबैग, वैनिटी किट, दीवार घडी, सीलिंग फेन, कूल केज, आयरन प्रेस, डबल बेड चादर, 02 पिलो कवर, कम्बल 02, गद्दा, मैट्रेस 02, तकिया 02 नग, सिन्होरा, चूड़ी, कंगन, ड्राईफ्रूट्स, मिष्ठान आदि वैवाहिक सामग्री प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सरकार की तरफ से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए वर-वधू को नये दाम्पत्य जीवन की शुरूआत पर आशीर्वाद दिया। संचालन प्रेमस्वरूप पारस ने किया। कार्यक्रम में शिवशंकर शर्मा विधान सभा संयोजक भाजपा, अनन्त प्रताप सिंह प्रतिनिधि जिलाध्यक्ष भाजपा, अवधेश प्रताप सिंह प्रधान संघ, राजमती जिला समाज कल्याण अधिकारी, के.एम. सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, प्रभात रंजन खण्ड विकास अधिकारी टूण्डला आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story