झांसी के समथर में नवनिर्मित पुलिस फायर स्टेशन का सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण

झांसी के समथर में नवनिर्मित पुलिस फायर स्टेशन का सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
झांसी के समथर में नवनिर्मित पुलिस फायर स्टेशन का सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण






- अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है नवनिर्मित फायर स्टेशन

- अग्निशमन की घटनाओं पर तत्काल कंट्रोल में मिलेगी मदद

झांसी,29 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से झांसी जिले के समथर में नवनिर्मित पुलिस फायर स्टेशन का लोकार्पण किया। समथर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान दमकल विभाग के अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस नए लोकार्पित अग्निशमन केंद्र पर फायर कंट्रोल की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

तत्काल घटनास्थल पर पहुंचेगी मदद

झांसी के जिला अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय ने बताया कि समथर क्षेत्र की जनता के लिए फायर स्टेशन का उद्घाटन हुआ है। किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर मोठ से यूनिट आती थी। कई बार क्रासिंग पर समय लग जाता था और इससे नुकसान हो जाता था। यहां पर फायर स्टेशन खुल जाने के बाद यहां की यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए प्रस्थान करेगी और जनधन को बचाने का काम करेगी।

दूरस्थ क्षेत्रों में भी बन रहे फायर स्टेशन

अग्निशमन सेवाओं को बेहतर करने के लिए योगी सरकार ने साधनों में बढ़ोत्तरी करते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में भी फायर स्टेशनों के निर्माण का काम शुरू कराया है। झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस फायर स्टेशन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और दमकल विभाग बहुत जल्द उसका काम पूरा कर उसे भी जनता के लिए लोकार्पित करने की तैयारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story