मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थियों व सफाईकर्मियों का सम्मान

मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थियों व सफाईकर्मियों का सम्मान


गोरखपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। मानसरोवर रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ। इस दौरान समारोह के मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगम के सफाईकर्मियों को उपहार किट देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री योगी ने इसके आलावा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीकात्मक चाबी, चेक आदि भी वितरित किया।

इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम की सहभागिता वाले इंडियन स्वच्छता लीग के टीशर्ट का विमोचन किया। नगर निगम की तरफ से उन्हें इस लीग का कैप व टीशर्ट भेंट किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story