सीएम ग्रिड योजना से होगा शहर का सौंदर्यीकरण, महापौर ने किया भूमिपूजन

WhatsApp Channel Join Now
सीएम ग्रिड योजना से होगा शहर का सौंदर्यीकरण, महापौर ने किया भूमिपूजन


फिरोजाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। शहर के यातायात को सुगम बनाने और सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से सीएम ग्रिड योजना का शुभारम्भ शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे विकास कार्यों से शहर की सुंदरता बढ़ेगी और लोगों को जाम से भी राहत मिलेगी।

नगर निगम की महापौर कामिनी राठौर और भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने भूमि पूजन कर इस परियोजना की औपचारिक शुरुआत की। महापौर ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत नगर के तीन प्रमुख चौराहा क्लब चौराहा, बौद्ध आश्रम चौराहा एवं कोटला चुंगी चौराहा का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। साथ ही उपरगामी विद्युत लाइनों को भूमिगत करना, एच०डी०पी०ई० पाइप द्वारा डक्ट निर्माण, आधुनिक फुटपाथों का निर्माण, स्ट्रीट लाइटों की स्थापना तथा कैरिजवे का सौंदर्यीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

यह परियोजना नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने, नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा फिरोजाबाद को एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुंदर शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूरी परियोजना पर 24 करोड़ 33 लाख 46 हजार रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। योजना के अंतर्गत बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, पार्किंग व्यवस्था और वेंडिंग जोन जैसे विकास कार्यों के साथ-साथ सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। इन विकास कार्यों से शहर की सुंदरता बढ़ेगी और लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी। इससे बाहर से आने वाले लोगों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्षगण, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story