ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर जालौन काे मिले पांच करोड़

ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर जालौन काे मिले पांच करोड़
WhatsApp Channel Join Now
ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर जालौन काे मिले पांच करोड़


जालौन, 05 मार्च (हि.स.)। जनपद में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसे मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने जालौन को पांच करोड़ रुपये स्वीकृत प्रदान की है।

लखनऊ के राहत आयुक्त जीएस नवीन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जालौन के लिए सबसे ज्यादा पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। वहीं, ललितपुर, महोबा, सहारनपुर के लिए 3-3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह बांदा, बस्ती, झांसी और शामली के लिए दो-दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा चित्रकूट के लिए एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इन जिलों के प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है।

उल्लेखनीय है कि खराब मौसम की वजह से प्रदेश के नौ जिलों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से फसलों को सर्वाधिक नुकसान हुआ था। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों को तत्काल मुआवजा देने का आदेश दिया है। बाढ़, ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से 33 प्रतिशत से अधिक क्षतिग्रस्त फसलों से प्रभावित अन्नदाताओं को ही मुआवजा दिया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story