वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक

वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक
WhatsApp Channel Join Now
वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक


लखनऊ, 27 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त व वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र शर्मा का बीमारी के चलते बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि ज्ञानेंद्र शर्मा के निधन की दुखद सूचना प्राप्त हुई। उनका निधन संपूर्ण पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति व परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story