मुख्यमंत्री योगी ने प्रतापगढ़ हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख जताया
- मार्ग दुर्घटना में एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हुई
लखनऊ, 09 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रतापगढ़ में मार्ग दुर्घटना में एक मासूम समेत तीन लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
सोमवार रात करीब एक बजे लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर विंध्याचल धाम जा रही बस कुंडा के हथिगवा के फूलमती के पास ट्रक से टकराकर पलट गई। हादसे में उन्नाव जिले के धाता निवासी रामनारायण की बेटी संध्या (12), कृष्ण कुमार (50) और वासु (30) की मौत हो गई। चौबीस से अधिक श्रद्धालु घायल हो गये। इनमें से दस की हालत गंभीर बताते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।