सड़क हादसे में हुई मौतों पर सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना, डीएम व एसपी ने घायलों का जाना हालचाल

सड़क हादसे में हुई मौतों पर सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना, डीएम व एसपी ने घायलों का जाना हालचाल
WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में हुई मौतों पर सीएम ने व्यक्त की शोक संवेदना, डीएम व एसपी ने घायलों का जाना हालचाल


जालौन, 18 दिसंबर (हि.स.)। बीती रात जालौन के कैथरी टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया था, जिसमें 2 साल के मासूम समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सोमवार को डीएम व एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों से उनका हालचाल जाना।

गौरतलब है कि जिले में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ था। अनियंत्रित ट्रक ने लोडर में टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों का हाल जानने पहुंचे डीएम व एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मरीजों से बात कर हाल जाना। डीएम ने डॉक्टरों को घायलों का उचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story