विभागाधिकारी अपने-अपने विभागों की कार्य प्रगति सौ फीसदी प्राप्त करें : सीडीओ

विभागाधिकारी अपने-अपने विभागों की कार्य प्रगति सौ फीसदी प्राप्त करें : सीडीओ
WhatsApp Channel Join Now
विभागाधिकारी अपने-अपने विभागों की कार्य प्रगति सौ फीसदी प्राप्त करें : सीडीओ


फतेहपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री डैस बोर्ड जिला अनुश्रवण व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

उन्होंने सभी विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कम प्रगति पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अपनी प्रगति को बढ़ाकर शत प्रतिशत प्रगति प्राप्त करें। जिन विभागों का डाटा त्रुटिपूर्ण है। वे अपने निदेशालय से समन्वय बनाकर त्रुटि को ठीक करायें।

उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से कहा कि आरईएस के साथ अलग से बैठक करायें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता से कहा कि अपने सड़कों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता जलनिगम सहित उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story