सीएम के आगमन को लेकर जिलेभर की पुलिस अलर्ट, होटल-ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

सीएम के आगमन को लेकर जिलेभर की पुलिस अलर्ट, होटल-ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
WhatsApp Channel Join Now
सीएम के आगमन को लेकर जिलेभर की पुलिस अलर्ट, होटल-ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी








- शनिवार को बिलारी में किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे

मुरादाबाद, 22 दिसम्बर (हि.स.)। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद के बिलारी आएंगे। सीएम के आगमन पर जिले भर की पुलिस अलर्ट है। किसी तरह की कोई घटना या अन्य कोई अपराध घटित न हो, इसके लिए पुलिस ने शुक्रवार को होटल-ढाबों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। होटल-ढाबा में आने-जाने और ठहरने वालों से कड़ी पूछताछ की है। कहां से हो, किस कार्य के लिए आए हो, कहां-कब जाना है, इन प्रश्नों के साथ ही उनके पहचान पत्र व मौजूद सामान की जांच की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को बिलारी में किसान महासम्मेलन को संबोधित करेंगे और पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वीवीआईपी के आगमन में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर होटल-ढाबों की गतिविधि जांची गई है। सभी थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारियों ने क्षेत्र के होटलों में पहुंचकर वहां ठहरे लोगों से बड़ी बारीकी से पूछताछ की है। होटल के रिसेप्शन पर आने-जाने वालों की आइडी चेक की गई। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु नहीं मिली। इसी तरह पेट्रोल पंप जांचने का आदेश थे।

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भारत पेट्रोल पंप व अन्य कई पंपों पर पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर पड़ताल की है। पुलिसकर्मियों के अनुसार जांच के दौरान पंपों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु नहीं मिली है। इसी तरह थाना पाकबड़ा, मूंढापांडे ने अन्य सभी थाना पुलिस ने रात में अभियान चलाकर होटल-ढाबा, रेलवे व बस स्टेशन और पेट्रोल पंप पर संदिग्धों की तलाश की है। होटलों-ढाबों पर पुलिस जम्मू-कश्मीर या अन्य बाहरी राज्यों से आए लोगों को भी तलाश रहे थे, लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसा का संदिग्ध पुलिस को नहीं मिला है।

अभियान में लगे पुलिसकर्मियों ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर देखा जा रहा था कि कोई बाहरी गाड़ी या फिर बोतल-ड्रम आदि में पेट्रोल-डीजल तो नहीं भरा कर ले गया है। पेट्रोल-डीजल पंप ऑपरेटरों व मालिकों से कहा गया है कि वह ग्राहक से कम से कम नकद रुपये लें, कोशश रहे कि ऑनलाइन भुगतान प्राप्त करें। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने पंपों पर भी कई संदिग्धों की तलाशी ली, उनके वाहनों में रखे सामान की जांच की। होटल-ढाबा और रेलव-बस स्टेशन व पेट्रोल-डीजल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिन से लेकर रात की गतिविधि भी जांची है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story