हैंडलूम, हथकरघा एवं हैण्डीकाफ्ट्स से तैयार वस्त्रों का बाजार में है अपना अलग स्थान: राकेश सचान
कानपुर,29 नवंबर (हि.स.)। हैंडलूम, हथकरघा एवं हैण्डीकाफ्ट्स से वस्त्रों अपना अलग स्थान है। बाजार में इनकी मांग भी वृद्धि हुई है। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से इस कारोबार को बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। यह बात शुक्रवार की देर शाम कानपुर के बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में गांधी बुनकर मेले का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उप्र के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग एवं खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, निर्यात प्रोत्साहन मंत्री राकेश सचान ने कही।
उन्होंने कानपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि बहुत ही कम दरों में उपलब्ध हथकरघा एवं हैण्डीकाफ्ट्स के उत्पादों अधिक से अधिक संख्या में आकर खरीदें एवं गरीब किन्तु आत्म-विश्वास से भरे हथकरघा बुनकरों और शिल्पियों का मान बढ़ा कर देश के विकास में भागीदार बने। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पी.एम. मित्रा पार्क एवं उद्यमियों को इसके लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। के. पी. वर्मा, संयुक्त आयुक्त हथकरघा द्वारा बुनकरों एवं आम जनमानस को हथकरघा निदेशालय द्वारा चलायी जारी अन्य योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी।
इससे पूर्व हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान ने नेशनल हैंडलूम एक्सपो-2024, (गांधी बुनकर मेला), का दीप प्रज्वलित कर विधिवत औपचारिक उद्घाटन किया। मंत्री ने एक्सपो परिसर में विभिन्न प्रान्तों के स्टालो का भ्रमण कर उनके उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना की। मंत्री ने भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय, बुनकर सेवा केन्द्र-वाराणसी के सौजन्य से बनाये गये थीम पवेलियन का निरीक्षण किया गया एवं सिल्क साड़ी बनाये जाने की प्रक्रिया तथा वस्त्रों में ब्लॉक प्रिंटिंग की प्रक्रिया को जानने में अपनी रुचि ली।
बुनकर सेवा केन्द्र, भारत सरकार के उप निदेशक वाराणसी संजय गुप्ता ने बताया किक्सपो में हैंडलूम उत्पादों के साथ आकर्षक हैण्डीकाफ्ट्स बहुत ही कम दरों में उपलब्ध विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल हैंडलूम एक्सपो-2024, (गांधी बुनकर मेला), बृजेन्द्र स्वरूप पार्क, कानपुर नगर में 25 नवम्बर से प्रारंभ होकर 8 दिसंबर तक चलेगा। विभिन्न प्रदेशों के हथकरघा कारीगरों एवं हैंड शिल्पियों के उत्कृष्ट उत्पाद बिक्री एवं डिस्प्ले हेतु उपलब्ध है। एक्सपो की अवधि प्रतिदिन मध्यान्ह 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक है। एक्सपो में हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू एवं कश्मीर, झारखण्ड, राजस्थान एवं पश्चिमी बंगाल सहित उत्तर प्रदेश के झांसी, मऊ, इटावा, कानपुर, अलीगढ़ एवं वाराणसी जनपदों के कुल 80 स्टॉलों के माध्यम से विभिन्नता युक्त आकर्षक उत्पाद है, जो बरबस ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 16 स्टॉल द्वारा भी अपने उत्पाद बहुत ही उचित दर में ग्राहकों हेतु उपलब्ध है।
इस अवसर पर मंत्री के अतिरिक्त उप निदेशक, बुनकर सेवा केन्द्र, भारत सरकार, वाराणसी संजय गुप्ता, संयुक्त आयुक्त हथकरघा के. पी. वर्मा, उप आयुक्त (प्रवर्तन) पी. सी. ठाकुर एवं परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त दीपक तिवारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।