एनसीआर महिला कल्याण संगठन के समर हॉबी कैम्प का हुआ समापन

WhatsApp Channel Join Now
एनसीआर महिला कल्याण संगठन के समर हॉबी कैम्प का हुआ समापन


-अध्यक्षा ने बच्चों को मेडल एवं गिफ्ट देकर किया सम्मानित

प्रयागराज, 10 जून (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन मुख्यालय की ओर से आयोजित समर हॉबी कैम्प मंगलवार को सम्पन्न हो गया। लगभग एक महीने तक चलने वाले समर हॉबी कैम्प में कुल 142 बच्चों ने भाग लिया। कैम्प में स्केटिंग, आर्ट एवं क्राफ्ट, नृत्य तथा ताइक्वांडो कोर्सों को सफलतापूर्वक सिखाया गया।

इस मौके पर संगठन की अध्यक्षा चेतना जोशी ने स्केटिंग एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा बच्चों द्वारा बनाये गये आर्ट एवं क्राफ्ट पेन्टिंग की आयोजित प्रदर्शनी का भी लोकार्पण किया गया। जिसके अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

इस अवसर पर संगठन की सचिव ऋचा वर्मा, नीलम कुमार, राखी जैन, चारू गुप्ता, रेणु पोनिया, राजेनी चन्द्रायन, एस. उमा, साधना कुमार, सुनीता भारती, वसुधा गुप्ता, किरण जयसवाल के साथ-साथ संगठन की अन्य सदस्यायें तथा प्रयागराज मंडल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा वन्दना अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story