भीषण शीत लहर के चलते दो दिन बंद रहेंगे इंटर तक के विद्यालय
भीषण ठंड व शीतलहर के चलते 22 व 23 दिसंबर को सभी स्कूलों में अवकाश
फर्रुखाबाद,21 दिसंबर (हि.स.)। मौसम विभाग द्वारा जारी अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं घने कोहरे की चेतावनी के मद्देनज़र तथा जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर जनपद के समस्त विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद के सभी परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय (आईसीएसई व सीबीएसई बोर्ड) जो नर्सरी से कक्षा 12 तक संचालित हैं, 22 एवं 23 दिसंबर 2025 को बंद रहेंगे।
जारी आदेश में बताया गया है कि अत्यधिक ठंड एवं घने कोहरे के कारण छात्र-छात्राओं के आवागमन में होने वाली परेशानियों और छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और निर्वाचन कार्य (एसआईआर), विभागीय कार्यों तथा उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों का अनुपालन करेंगे।
प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन एवं संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

