बीएसए कार्यालय में कार्यरत क्लर्क की मौत, बेटे ने विभागीय अधिकारियों पर लगाए आरोप

बीएसए कार्यालय में कार्यरत क्लर्क की मौत, बेटे ने विभागीय अधिकारियों पर लगाए आरोप
WhatsApp Channel Join Now
बीएसए कार्यालय में कार्यरत क्लर्क की मौत, बेटे ने विभागीय अधिकारियों पर लगाए आरोप


- मामले में मृतक के बेटे ने थाने में दी तहरीर

चित्रकूट, 25 जनवरी (हि.स.)। जनपद बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में तैनात क्लर्क लवलेश कुमार पाण्डेय की गुरूवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने डिप्रेशन को मौत का कारण बताते हुए विभागीय अधिकारी को मौत का जिम्मेदार बताते हुए थाने में तहरीर दिया है। उसका आरोप है कि पिता को गलत तरीके से निलंबित कर बहाल करने के लिये पैसे की मांग की जा रही थी। इसी के चलते उसके पिता अवसादग्रस्त हो गये।

पहाड़ी थानान्तर्गत खरसेडा निवासी लवलेश पांडेय बेसिक शिक्षा विभाग में क्लर्क पद पर तैनात थे। उसके पुत्र विनीत पाण्डेय ने बताया कि पिता तथा विभाग में कार्यरत एक अन्य लिपिक राकेश श्रीवास्तव को विभागीय अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया था। कुछ दिनों बाद राकेश को तो बहाल कर दिया लेकिन उसके पिता को बहाल नहीं किया गया। बेटे ने आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क न देने पर उसके पिता को बहाल नहीं किया गया। जिससे उसके पिता डिप्रेशन में आ गये और तबियत खराब हो गई। बीमार पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरूवार की सुबह उनके पिता की मौत हो गई। उसके पिता की मौत के जिम्मेदार विभागीय सक्षम अधिकारी ही हैं। उसने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।

उधर, सक्षम अधिकारी ने कहा कि लगाये गये आरोप बेबुनियाद है। लवलेश पाण्डेय के खिलाफ अध्यापकों ने पैसा लेने की शिकायत की थी। इसके चलते निलम्बित किया गया है। वह काफी दिनों से बीमार भी चल रहे थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story