स्वच्छता का सीधा सम्बंध स्वास्थ से है : दीपू पांडे
कानपुर, 20 सितम्बर (हि.स.)। स्वच्छता का सीधा सम्बंध स्वास्थ्य से है, हमारा घर व मोहल्ला साफ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी हैं। यह बात शुक्रवार को कानपुर के लाजपत नगर मंडल द्वारा जयसिंद तिकोनिया पार्क में वृहद स्वच्छता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कही।
उन्होंने कहा कि कानपुर की पचास लाख के करीब आबादी के लिए 15 हजार सफाई कर्मी पर्याप्त नहीं है। हम सबको सुबह कूड़ा गाड़ी आने से पहले अपने घरों से कूड़ा बाहर निकाल लेना चाहिए, जिससे वो गाड़ी से शहर के बाहर जाकर उसका निस्तारण कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारम्भ हुए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज भारतीय जनता पार्टी लाजपत नगर मंडल द्वारा जय हिंद तिकुनिया पार्क में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने देते हुए बताया कि पार्क में फैली गंदगी साफ करके पार्क से हटाया गया। पार्क में झाड़ू लगाई गई और घास की कटाई कर पार्क को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष वास्ते त्रिपाठी ने सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष वास्ते त्रिपाठी, पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश तिवारी, रवि साहनी, अक्षय देवेदी सरदार मंजीत सिंह, राकेश तिवारी, प्रदीप भाटिया, नीरज रक्सेल आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।