स्वच्छता को संस्कार बनाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया
लखनऊ, 28 सितम्बर (हि.स.)। ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत शनिवार को राजभवन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में राजभवन के अधिकारियों के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विद्यालय की साफ-सफाई की।
सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में सफाई अभियान का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता और संस्कार के भाव जागृत करना तथा स्वच्छता को अपने दिनचर्या के व्यवहार में शामिल किये जाने के लिए जागरूक करना था। इससे बच्चों में स्वच्छता के साथ-साथ अपने विद्यालय के प्रति नैतिक जिम्मेदारी के दायित्व बोध का विकास हो सके।
सफाई अभियान के द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता की महत्ता के प्रति जागरूक किया गया। राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों ने सफाई अभियान में अध्यापकगण एवं स्कूली बच्चों के साथ प्रतिभागिता करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर राज्यपाल के विशेष सचिव राज्यपाल श्रीप्रकाश गुप्ता, परिसहाय पुनीत द्विवेदी, राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं राजभवन के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।