स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यालयों में चला स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा कार्यालयों में चला स्वच्छता अभियान


—काशी क्षेत्र के अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने की सहभागिता

वाराणसी, 5 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस (6 अप्रैल) की पूर्व संध्या पर शनिवार को काशी क्षेत्र के सभी सोलह जिलों में पार्टी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में वाराणसी जिला और महानगर सहित सभी कार्यालयों के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनियां स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में स्वच्छता अभियान की अगुवाई की। उन्होंने कार्यालय में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं और चित्रों की सफाई की और प्रत्येक कमरे की स्वच्छता सुनिश्चित की। इसके अलावा, कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर कचरे का निस्तारण किया गया।

अभियान के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा, अगर हम सभी अपने जीवन में स्वच्छता को एक संस्कार के रूप में अपनाएं, तो यह न केवल मानव कल्याण में सहायक होगा बल्कि हमारे पर्यावरण को भी बेहतर बनाएगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2 अक्टूबर 2014 को काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं झाड़ू लगाकर काशी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। आज यह अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है।

स्थापना दिवस पर चलेगा यह कार्यक्रम

क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार पार्टी कार्यालयों की सजावट और मिठाइयों का वितरण,सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर अपने-अपने घरों पर भाजपा का ध्वज फहराना,ध्वज के साथ सेल्फी लेकर इसे सोशल मीडिया पर #बीजेपी #विकसित भारत हैशटैग के साथ पोस्ट करना,जिला स्तर पर भाजपा की सफल यात्रा की प्रदर्शनी का आयोजन।

—7 अप्रैल को बूथ स्तर पर विशेष आयोजन

प्रत्येक बूथ पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, और भारत माता के चित्रों के सामने पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। बूथ समिति के सदस्य, पन्ना प्रमुख, प्राथमिक एवं सक्रिय सदस्य तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण होगा। बूथ पर किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता का प्रेरक भाषण,घरों पर ध्वज फहराकर स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा और इसके छाया चित्र सोशल मीडिया पर साझा किए जाएंगे।

अभियान में पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, सुरेंद्र पटेल, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह-मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, और मधुकर पाण्डेय सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story