उप्र के सभी निकायों में 10 जनवरी से 10 फरवरी तक चलेगा साफ-सफाई अभियान
लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दृष्टिगत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 10 जनवरी से 10 फरवरी तक साफ-सफाई और सुन्दरीकरण का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
नगर विकास मंत्री ने राम नगरी में देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को अयोध्या के पुराने गौरव के साथ दिव्य और भव्य अयोध्या धाम के दर्शन कराने के लिए तथा प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भी अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भारत की प्राचीन संस्कृति के गौरव का बोध कराने के लिए सम्पूर्ण तैयारियों के लिए अभी से जी-जान से जुटने के लिए कहा है।
उन्होंने निर्देश दिये कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों के दृष्टिगत अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज के नगर आयुक्त अपने शहरों की साफ-सफाई, सुशोभन व व्यवस्थापन पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही लखनऊ, बस्ती, गोरखपुर, अयोध्या, देवीपाटन मण्डल की सभी नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी भी अपने निकायों में साफ-सफाई व सुन्दरीकरण पर विशेष ध्यान देंगे।
इस संबंध में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार देर रात राजधानी में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की और 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सम्बंधित निकायों को विशेष रूप से सजग रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अयोध्या धाम के आस-पास के रेलवे स्टेशनों, एयरपोर्ट से आ सकते हैं तथा अयोध्या धाम के साथ आस-पास के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर भी दर्शन के लिए जा सकते हैं। इसके लिए सभी प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई एवं व्यवस्थापन पर विशेष ध्यान देंगे। स्ट्रीट लाइट की खराबियों तथा सड़कों के गड्ढों को तुरन्त ठीक कराएं। जहां कहीं पर भी ज्यादा जाम लगने की सम्भावना है वहां पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। इन सभी निकायों में होटलों के आस-पास भी सफाई ठीक रहे।
संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त विभिन्न भाषाओं में शाइनेज लगाने के निर्देश
एके शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सम्बंधित निकाय अयोध्या को जाने वाले मुख्य मार्गों पर संयुक्त राष्ट्र की मान्यता प्राप्त विभिन्न भाषाओं, बुद्धिष्ट राष्ट्रों की भाषाओं तथा हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, बंगाली भाषाओं में अयोध्या धाम की दूरी, दिशा, को दर्शाने वाले शाइनेज लगाए जाएं, जिसमें सम्बंधित निकाय की लोकेशन और स्वागत संदेश भी लिखा हो। उन्होंने सम्बंधित निकायों को सभी रेलवे स्टेशनों व एयरपोर्ट के अन्दर व इसके आस-पास अयोध्या की दूरी दर्शाने तथा स्वागत के शाइनेज लगाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही इन मार्गों पर सम्बंधित निकाय नगर विकास की योजनाओं का
मंत्री ने श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु पर्याप्त रैन बसेरा, शुद्ध पेयजल, अलाव जलाने की व्यवस्था, महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए।
अयोध्या नगर निगम में कई अधिकारियों की हुई विशेष तैनाती
बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि अयोध्या धाम के कुल 60 वार्डों में विशेष रूप से 40 वार्डों की साफ-सफाई, मार्ग प्रकाश आदि सुनिश्चित कराने के लिए 10 अपर नगर आयुक्त, संयुक्त नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त की ड्यूटी लगायी गयी है। समस्त व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु चार वार्ड में एक सफाई निरीक्षक की तैनाती की गयी है, साथ ही 10 सफाई निरीक्षकों के कार्यों की मानीटरिंग के लिए एक आईएएस स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है। सभी क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की व्यवस्था की गयी है। इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को भी पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है।
बैठक में सचिव नगर विकास, विशेष सचिव, निदेशक नगरीय निकाय, निदेशक सूडा उपस्थित थे तथा सम्बंधित निकायों के अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।