प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार : गणेश केसरवानी

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार : गणेश केसरवानी


प्रयागराज, 17 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर महापौर गणेश केसरवानी ने अपने वार्ड कृष्णा नगर में स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया और रामघाट में गंगा पूजन करते हुए राम जानकी मंदिर में भोजन वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं।

महापौर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और दुनिया को भारत और भारत की संस्कृति की पहचान पुनर्स्थापित किया है। उनके नेतृत्व में भारत महापुरुषों के विचारों के साथ विकास की राह पर चल रहा है और दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा स्वच्छ भारत, आत्मनिर्भर भारत, शक्तिशाली भारत और विकसित भारत निर्माण के लिए हमें नरेंद्र मोदी के संकल्पों के साथ चलना होगा और अपने देश को एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने में अपनी भूमिका निभानी होगी।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर के संयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु की कामना को लेकर पजावा रामलीला मैदान में स्थित हनुमान जी के मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। नगर निगम के द्वारा महानगर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर पार्षद मुकेश लारा, गिरी शंकर प्रभाकर, मनोज मिश्रा, राजू पाठक गिरजेश मिश्रा, विवेक अग्रवाल, सुभाष वैश्य, पप्पू कटरा, अजय अग्रहरि, लवकुश केसरवानी, दिनेश केसरवानी, सचिन मिश्रा, दिनेश विश्वकर्मा, शिखा खन्ना एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

Share this story