‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता’ थीम पर 17 सितंबर से चलेगा साफ-सफाई का विशेष अभियान
लखनऊ, 11 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास ए0के0 शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य निकायों में चलाये जाने वाले स्वच्छता कार्यों की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के स्वर्णिम 10 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को वृहद जन-सहभागिता के साथ मनाए जाने हेतु “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” थीम पर एक 15 दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम की रचना की गयी है। इसमें स्वच्छता की भागीदारी, संपूर्ण स्वच्छता और सफाईमित्र सुरक्षा तीन प्रमुख घटक हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले महात्मा गांधी के 155वें जन्मदिवस पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम‘‘ के तहत समस्त नगरीय निकायों में 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक एक सप्ताह का 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चलाकर श्रद्धांजलि दी जायेगी। मंत्री शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की भागीदारी के अन्तर्गत सार्वजनिक भागीदारी व स्वच्छता के जन-आंदोलन में सभी नागरिकों के जुडा़व हेतु विभिन्न आई.ई.सी. गतिविधियां (साइक्लोथॉन, मैराथॉन व प्लॉग रन) करायी जानी है। साथ ही समस्त स्वयं सेवी संस्थाओं, युवा मंडल दल, स्वच्छ सारथी क्लब, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति व अन्य द्वारा भी स्वच्छता की भागीदारी में सहयोग प्रदान किया जाएगा। “स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम” में समस्त नागरिकों की स्वच्छता में भागीदारी हेतु श्रमदान का आह्वान किया जायेगा, जिससे कि प्रदेश में पूर्ण स्वच्छता एवं व्यवहार परिवर्तन प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिसमें कि प्रदेश की 02 नगर निगम, 05 पालिकाएं व 10 पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। मंत्री शर्मा कहा कि विगत दो वर्षों में अनेकों स्वच्छता अभियान चलाते हुए जिन जगहों को स्वच्छ किया गया है, उन जगहों का सुंदरीकरण कराया जाये। बाग़-बगीचा, पार्क, उद्यानों, ओपन जिम, वेण्डिंग जोन जैसी व्यवस्थाओं को पूर्ण करते हुए ऐसे स्थानों को निकाय के उत्कृष्ट स्थानों की श्रेणी में स्थापित करें। बैठक के दौरान राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरू’, सचिव, नगर विकास अजय शुक्ला, निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, अपर निदेशक ऋतु सुहास ने प्रतिभाग किया और सभी नगर निगमों के आयुक्त, निकयों के अधिशाषी अधिकारी एवं कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।