प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आने के पूर्व गंगाघाटों पर चला स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आने के पूर्व गंगाघाटों पर चला स्वच्छता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आने के पूर्व गंगाघाटों पर चला स्वच्छता अभियान


वाराणसी,17 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पूर्व शहर में शनिवार से स्वच्छता अभियान पर खासा जोर दिया जा रहा है। 95 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों के साथ नगर निगम की टीम और सृजन सामाजिक विकास न्यास के कार्यकर्ताओं ने मिशन क्लीन गंगा एवं ग्रीन गंगा के तहत असि घाट से लेकर तुलसी घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया।

अभियान में श्रमदान के बाद स्वच्छता रैली निकाल कर दोनों घाटों पर नाविकों,पंडे और पुजारियों के साथ आमजन को गंदगी न करने का संदेश दिया।

बटालियन के कमान्डेंट अनिल कुमार बृक्ष,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ,संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में कर्मियों ने स्वच्छता में काशी को नं 1 पायदान पर पहुंचाने के लिए संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story