मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गूंजा 'सबका साथ हो-गंगा साफ हो' का नारा

मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गूंजा 'सबका साथ हो-गंगा साफ हो' का नारा
WhatsApp Channel Join Now
मणिकर्णिका घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, गूंजा 'सबका साथ हो-गंगा साफ हो' का नारा


वाराणसी,31 जनवरी (हि.स.)। मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका घाट पर बुधवार को गंगा निर्मलीकरण के लिए ‘सबका साथ हो-गंगा साफ हो’ का नारा फिर से बुलंद हुआ। नमामि गंगे के कार्यकर्ताओं ने संयोजक राजेश शुक्ला घाट के नेतृत्व में घाट किनारे पड़े कपड़े, पॉलिथीन, खाद्य सामग्रियों के पैकेट, शीशे की तस्वीरें, बोतलें इत्यादि बटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया। आमजन को जागरूक करते हुए गंगा तट पर किसी प्रकार की गंदगी न करने की अपील की गई।

गंगा में पॉलिथीन, कपड़े, शीशे की तस्वीरें एवं अन्य बेकार हो चुके धार्मिक निर्माल्य को प्रवाहित न करने का आह्वाहन किया गया। इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि सबका साथ हो, गंगा साफ हो के संकल्प के साथ आम जनमानस के सहयोग से ही गंगा स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त होगा। लोगों को सजग करते हुए बताया कि ‘कबिरा मन निर्मल भया जैसे गंगा नीर’ यानि गंगाजल को ही निर्मलता की सबसे बड़ी कसौटी माना गया है। आज हम सबका दायित्व बन जाता है कि गंगा को एक बार फिर हम निर्मलता के उसी स्तर पर ले जाएं जिसका विवरण हम संत कबीर, संत रविदास तथा प्राचीन काल के ऋषि मुनियों की वाणी में पाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story