वाराणसी कमिश्नरेट के सभी थानाें में चला स्वच्छता अभियान

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी कमिश्नरेट के सभी थानाें में चला स्वच्छता अभियान


वाराणसी,28 जुलाई (हि.स.)। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस विभाग में रविवार को स्वच्छता मुहिम चलाई गई। वाराणसी कमिश्नरेट के तीनों जोन (काशी,वरुणा, गोमती)के सभी थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर थाना भवन व परिसर को स्वच्छ बनाने में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। इसी क्रम में लोहता थाना परिसर की साफ-सफाई की गई। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने खुद अपने हाथों में झाड़ू लेकर कार्यालय परिसर में सफाई करते हुए फूलों की डालियों की कटाई-छंटाई भी की। परिसर में जब्त की गई दो पहिया वाहनों को एक जगह रखवा कर वहां सफाई कराई गई।

पुलिस अफसरों ने कहा कि हमें सिर्फ साफ-सुथरे कपड़े ही नहीं पहनना चाहिए, बल्कि अपने आसपास की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए, न सिर्फ घर, कार्यस्थल अपितु हर जगह का वातावरण स्वच्छ हो, इसका प्रयास करना चाहिए। इस दिशा में पहल करनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story