स्वच्छता अभियान का आगाजः अफसरों ने मंदिरों के बाहर लगाई झाड़ू
-भीषण सर्दी के बावजूद प्रशासन के अफसरों ने की साफ-सफाई
हमीरपुर,14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व चलाये जा रहे 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छता अभियान का शुभारंभ चौरा देवी मंदिर में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कुलदीप निषाद एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव ने किया।
इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी खालिद अंजुम, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट परिसर व कार्यालयों की साफ सफाई की गई। ब्लॉक प्रमुख कुरारा व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा झलोखर स्थिति भुईयारानी मंदिर में साफ-सफाई कराई गई। इसी के साथ जनपद के सभी विकास खण्ड व तहसील कार्यालय के साथ साथ ग्राम पंचायतों में बने मंदिरों की साफ-सफाई कराई गई।
ऐतिहासिक मंदिरों में भी अधिकारियों ने लगाई झाड़ू
कुरारा विकास खंड क्षेत्र के झलोखर गांव स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर प्रांगण में रविवार को साफ सफाई व्यवस्था की गई। तथा श्रीराम जानकी मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के संबंध जानकारी ली गई। मंदिरों में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत झलोखर गांव स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में साफ सफाई व्यवस्था कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र मिश्रा, ए डी ओ पंचायत धर्मेंद्रपाल, आदि ने साफ सफाई की।
प्रधान प्रतिनिधि ललित मोहन, कालका प्रसाद, आशुतोष त्रिपाठी, राजू सोनकर पूर्व प्रधान, मयंक त्रिपाठी, गोल्डी श्रीवास्तव, रामकरण सिंह, राजेंद्र धमाका, आदि ने भी सहयोग किया।।गांव स्थित श्री रामजानकी मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी ली। कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में साफ सफाई व्यवस्था की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।